Vivo New Camera Smartphone: वीवो कंपनी एक बार फिर तैयार है सैमसंग जैसे बड़े कंपनी को जमकर टक्कर देने के लिए वीवो कंपनी में अपना नया फोन लॉन्च करने का फैसला कर दिया है। जिसका नाम Vivo S19 Pro Smartphone है। इस vivo s19 pro 5g स्मार्टफोन से जुड़ी सारी जानकारी हाल ही में लीक गई है।
वीवो s19 प्रो 5G स्मार्टफोन अगले साल मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है साथ ही वीवो s19 प्रो 5G स्मार्टफोन में कहीं जबरदस्त फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं।
इसी के साथ वीवो कंपनी का वीवो s19 प्रो 5G स्मार्टफोन में 50 एमपी का कैमरा दिया जाता है। वीवो s19 प्रो 5G के प्राइस, लॉन्च डेट, फीचर, कैमरा से सारी जानकारी के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।
Vivo S19 Pro 5G Launch Date
वीवो कंपनी का न्यू vivo s19 pro 5g smart phone अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है। यह स्मार्टफोन अगले साल दिसंबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को एक ही वेराइटी में लॉन्च करने वाली है और इस के अलावा इस फोन का कुल वजन 192 g का होने वाला है
Vivo S19 Pro 5G Price in India
डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Vivo S19 Pro Smartphone जल्दी लॉन्च किए जाने वाला है। इस फोन को एंड्रॉयडv14 पर रन करने वाले हैं। अगर इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 35000 से 45000 के बीच हो सकता है। हालांकि की कंपनी में इसकी प्राइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है यह जानकारी सिर्फ सोशल मीडिया से ली गई है।
Vivo S19 Pro use Sony Camera Sensor
अब Vivo New Camera Smartphone बात करें तो vivo s19 pro 5g smart phone 3 रियर कैमरा दिए जाने वाले हैं।
जिसमें पहला कैमरा 50 एमपी को होने वाला है दूसरा कैमरा 8 एमपी का होने वाले और तीसरा कैमरा भी 50 एमपी का मिलने वाला है।
अगर सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरे की बात करें तो फ्रंट कैमरे भी 50 एमपी का मिलने वाला है रियर कैमरा से आप 4K @ 30 fps UHD क्वालिटी और फ्रंट कैमरा से 1080p @ 30 fps FHD में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
इसमें कैमरा सेंसर के तौर पर Sony IMX921 सेंसर यूज़ किया गया है और इसमें एलईडी फ्लैशलाइट एचडीआर जैसे फीचर ऐड किए जाने वाले हैं।
Vivo S19 Pro Display
कंपनी द्वारा Vivo S19 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले की जाने वाली है वीवो s19 प्रो का इमेज रेसुलेशन 1260 x 2800 पिक्सल का होने वाला है। इसमें टच 300 Hz टच सैंपलिंग रेट मिलने वाला है।
इसका डिस्प्ले टाइप AMOLED का होने वाला है और साथ ही इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.2% का मिलने वाला है। इसमें भी फीचर के तौर पर एचडीआर 10 प्लस, 4500 nits ब्राइटनेस फीचर दिए गए हैं।
Vivo S19 Pro RAM
सामने आई जानकारी के मुताबिक इस फोन को सिर्फ एक ही वेराइटी में लॉन्च किया जाने वाला है। जो की 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 84 जीबी रैम की होने वाली है और इसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 का मिलने वाला है।
इसी के साथ कंपनी ने इस फोन को 2G 3G 4G 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है और इसको वाई-फाई ब्लूटूथ GPRS, USB, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास , फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलने वाले है।
Vivo S19 Pro 5G Battery
Vivo S19 Pro 5g स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी दी जाने वाली है और साथ इस फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
कुछ रिपोर्ट की माने तो यह फोन आधे घंटे में 50% चार्ज होने की क्षमता रखता है और इस फोन को जल्दी चार्ज करने के बाद आप पूरा दिन आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vivo S19 Pro Price in India flipkart
वीवो कंपनी के द्वारा Vivo S19 Pro स्मार्टफोन जब भी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत 35000 से 45000 के बीच हो सकती है।
इस फोन को लॉन्च होने के बाद अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी लाइव किए जाने वाला है।
फ्लिपकार्ट की ओर से इस फोन में ढेर सारे डिस्काउंट ऑफर देखने को मिलने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लाइव होने के बाद इसमें एसबीआई आईसीआईसीआई एचडीएफसी बैंक पर डिस्काउंट देखने को मिलने वाले हैं।
इसमें एक्सचेंज ऑफर पर भी डिस्काउंट मिलने वाला है जिसकी जानकारी इसके लॉन्च होते समय ही सामने आने वाली है।
Vivo S19 Pro 5G Processor
Vivo New Camera Smartphone को एंड्रॉयड v14 पर रन किए जाने वाला है इस की कस्टम यूआई OriginOS 4 होने वाली है और साथ ही इसमें मीडियाटेक आयाम 9200 प्लस चिपसेट का यूज़ किया जाने वाला है और इसमें 3.35 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर का भी इस्तेमाल होने वाला है।
Also Read:
Redmi Note 14 Pro 5G SmartPhone: बेहतरीन कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन स्मार्टफोन
Tata Curvv Launch Date And Price In India: Specification, Mileage, Features
Samsung Best Galaxy Smartphone: 128 GB स्टोरेज और 4200 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा