Samsung Galaxy S24 FE Smartphone की लॉन्चिंग को लेकर बाजार में खूब चर्चा चल रही है। अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में है, जो फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन हो और कई सारे धांसू फीचर्स से लेंस हो, तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है। इस नए डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेश्न्स लीक हो चुकी है।
जिसमें यह साफ-साफ है कि सैमसंग एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाला है क्योंकि सैमसंग यूजर को Samsung Galaxy S24 FE Variant में फ्लैगशिप वाले ही अधिकांश फीचर मिलने वाले हैं। सैमसंग की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर किसी भी तरह की जानकारी जारी नहीं दि गई है लेकिन कई सारी लिक्स में इसके फीचर्स का खुलासा हुआ है।
अब तक एक लेटेस्ट लिक में Samsung Galaxy S24 FE Price को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। अब हम आपको इस फोन की संभावित लांच होने की डेट, फीचर्स, बैटरी, डिस्पले, कैमरा,कीमत आदि की जानकारी बताते हैं |
Samsung Galaxy S24 FE Smartphone Launch Date in India
सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपनी लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज यानी Samsung Galaxy S24 FE Model सितम्बर में लांच किया था। इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल लॉन्च किए थे, अब कंपनी एक और Samsung Galaxy New model Launch करने जा रही है जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी S24 FE है।
Samsung Galaxy S24 FE Smartphone सैमसंग की S24 Series का एक लाइट मॉडल है। जो लोग इस मॉडल की लॉन्च होने का इंतजार पिछले कई महीनो से कर रहे हैं। तो इस क्रम में सैमसंग के इस अपकमिंग फोन की ग्लोबल लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आई है।
हालांकि अभी तक सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को भी सितंबर 2023 में ही लॉन्च किया गया था। इसलिए ऐसा उम्मीद कर सकते हैं कि सैमसंग अपनी इस परंपरा को निभाते हुए इस साल भी सितंबर 2024 में इस फोन को लांच करेगा।
Samsung Galaxy S24 FE Price in India
सैमसंग अपनी यूजर्स के लिए हमेशा कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च करते रहता है, लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन की बात ही कुछ खास होती है सैमसंग के फैंस हमेशा सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं।
लेकिन उन फोंस की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि वह खरीद नहीं पाते हैं इन्हीं सब कारणों को देखते हुए सैमसंग कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज का एक ऐसा वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है जिसकी कीमत काफी कम होने वाली है।
इस साल Samsung Galaxy S24 FE Price $100 (8,397 ) के आस-पास होगी जिससे S24 FE की कीमत $ 699 ( 58,699 ) रुपए के आस-पास होने की संभावना है इसकी तुलना में गैलेक्सी S3 FE 599 $ (50,301 ) रुपए में लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy S24 FE Special Features
खबर के अनुसार S24 FE में बड़ा डिस्प्ले होगा S23 FE के 6.4 इंच की तुलना में 6.7 इंच पैनल होगा। गैलेक्सी के दीवाने एडिशन फोन पर अब तक देखा गया है। सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा, जो फ्लैगशिप S24 अल्ट्रा की साइज के करीब होने वाला है। तथा स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट Exynos 2400 पैक होने की उम्मीद की जा सकती हैं। हैंडसेट IP 68 रेटिंग से साथ पैक हो सकता है यानी कि पानी और धूल से खराब नहीं होगा फोन में 4600 mAh की बैटरी हो सकती है जिसे चार्ज करने के लिए 25W की फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा।
Samsung Galaxy S24 FE Battery Power
बैटरी बैकअप की बात करें तो 46000 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। जो आपको काफी शानदार बैटरी बैकअप प्रदान करेगी ऐसा बताया जा रहा है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 25 वाट का फास्ट चार्जिंग भी दिया जाएगा। जिसे एक बार चार्ज करने से आप 29 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 78 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक दे सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE Camera Quality
Samsung Galaxy S24 FE Smartphone में ट्रिपल रियल कैमरा दिया जा सकता है बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर FE/2.2 अपर्चर वाला12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 3x Optical Zoom वाला 8 मेगापिक्सल तेल फोटो लेंस दिया जा सकता है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी S23FE स्मार्टफोन में FE/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Also Read:
Oneplus Best 5G Smartphone: रियलमी की खटिया खड़ी करने जल्दी लॉन्च होगा 50 MP कैमरा वाला जबरदस्त फोन
Vivo T3 Ultra Smart phone: 5500 mAh की बैटरी के साथ वीवो लॉन्च करेगा T3 Ultra जाने पूरी जानकारी
Samsung Galaxy S24 FE Storage
आखिर में Samsung Galaxy S24 FE Smartphone के मेमोरी और स्टोरेज स्पेसिफिककेशंस का भी लिक से पता चला है की, एक विश्वसनीय पोस्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 12GB GDDR5X रैम और 265GB तक UFS 4.0 मौजूदा स स्टैंडर्ड है जो आने वाले फोन को दूसरे के मुकाबले मजबूत करते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE FAQs
Samsung Galaxy S24 FE Smartphone की कीमत कितनी हो सकती है ?
लिक के मुताबिक इस साल गैलेक्सी S24 FE की कीमत $100 (8,397 ) के आस-पास होगी जिससे S24FE की कीमत $ 699 ( 58,699 ) रुपए के आस-पास होने की संभावना है इसकी तुलना में गैलेक्सी S3 FE 599 $ (50,301 ) रुपए में लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy S24 FE Smartphone में स्टोरेज कितना होगा ?
एक विश्वसनीय पोस्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 12GB GDDR5X रैम और 265GB तक UFS 4.0 मौजूदा स स्टैंडर्ड है जो आने वाले फोन को दूसरे के मुकाबले मजबूत करते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE Smartphone में कितना मेगापिक्सल का कैमरा होगा ?
Samsung Galaxy S24 FE में ट्रिपल रियल कैमरा दिया जा सकता है बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर FE/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 3x Optical Zoom वाला 8 मेगापिक्सल तेल फोटो लेंस दिया जा सकता है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी S23FE स्मार्टफोन में FE/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S24 FE में बैटरी बैकअप कितना देगा ?
Samsung Galaxy S24 FE में 46000 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली हैं।
Samsung Galaxy S24 FE कब लॉन्च होगा ?
Samsung Galaxy S24 FE की लॉन्च होने की उम्मीद सितम्बर महीने में है, क्योकि Samsung Galaxy S23FE को भी कंपनी ने सितम्बर महीने में ही लांच किया था।