Samsung Best Galaxy Smartphone: 128 GB स्टोरेज और 4200 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा

Samsung Best Galaxy Smartphone

अगर आप भी बेहतरीन Samsung Best Galaxy Smartphone खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाओ जल्दी सैमसंग कंपनी अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A53s 5G को लॉन्च करने वाली है।

यह सैमसंग गैलेक्सी a53s 5G स्मार्टफोन काफी ज्यादा फीचर और बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A53s 5G स्मार्टफोन को Android v12 पर रन कर सकती है।

यह फोन लॉन्च होते ही भारतीय मार्केट में बवाल मचाने वाला है और साथ ही इस फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है और 4200 mAh की बैटरी दी जाती है।

यह फोन 4 रियर कैमरे के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है नीचे हम आपको इसके लॉन्च डेट और प्राइस से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।

Samsung Best Galaxy Smartphone A53s 5G Price In India

सैमसंग कंपनी अपना अपकमिंग न्यू फोन सैमसंग गैलेक्सी A53s 5G स्मार्टफोन बस अब कुछ समय में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है यह फोन 4 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन हो सकता है।

Samsung Best Galaxy Smartphone A53s 5G Price In India

इसमें 2.4 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर का यूज़ किया जाने वाला है और यह स्मार्ट फोन 3 वैरायटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

जिसकी पहले वैरायटी की कीमत 30,000 रुपय हो सकता है और दूसरी वैरायटी की कीमत 40,000 होने वाली है बता दे कंपनी ने इस फोन के प्राइस को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

Samsung Galaxy A53s 5G Launch Date In India

कंपनी द्वारा इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट का उपयोग किया जाने वाला है। इस फोन में 2G 3G 4G और 5G कनेक्टिविटी जैसे ऑप्शन दिए जाने वाले हैं और इस फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 33 वाट की वाट चार्जिंग मिलने वाली है।

अब अगर इसके लॉन्च डेट की तरह बात करें तो कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्ट फोन को अगले साल 2025 में जनवरी या मार्च की शुरुआत या अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इसके लॉन्च डेट प्राइस और फीचर को लेकर अधिकतर पुष्टि नहीं की गई है।

Samsung Best Galaxy Smartphone A53s 5G Camera

अब अगर इसके कैमरे की तरह बात करें तो कंपनी अपना अपकमिंग Samsung Best Galaxy Smartphone A53s 5G को 4 रियर कैमरे के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है। जिसमें पहला कैमरा 50 एमपी का वर्ल्ड एंगल वाला होने वाला है दूसरा नंबर 12 एमपी का अल्ट्रा व्हाइट का होने वाला है।

Samsung Best Galaxy Smartphone A53s 5G Camera

इसी के साथ तीसरा कैमरा 5 एमपी का माइक्रो का यूज़ किया जाने वाला है इसके अलावा 4 कैमरा 5 एमपी का डेप्थ सेंसर का उपयोग किया जाने वाला है। इसके साथ अब अगर इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाने वाला है।

फीचर के तौर पर एलईडी फ्लैशलाइट HDR जैसे फीचर यूज़ किए जाने वाले हैं और साथ ही फ्रंट और बैक कैमरे से 4K, 1080p क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Samsung Best Galaxy Smartphone A53s 5G Display

बता दे कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A53s 5G स्मार्टफोन को वाटररेजिस्टेंस के हिसाब से बनाने वाली हैं साथ ही इसमें फेस लॉक एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग, कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर GPS जैसे फीचर भी ऐड किए गए हैं।

Samsung Best Galaxy Smartphone A53s 5G की आईपी रेटिंग 67 की दी जाने वाली है और इसमें रंग सुपर AMOLED स्क्रीन ऐड किए गए है साथ ही इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले भी दी जाने वाली है।

इसे डिस्प्ले का इमेज रेसोलुशन 1080 x 2400 पिक्सल का होने वाला है जबकि इमेज रटीओ 120 Hz का होगा और साथ ही इसकी स्क्रीन टू बॉडी आरटीओ 84.9% होने वाली है और इस डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का यूज़ किया जा सकता है।

Samsung Best Galaxy Smartphone A53s 5G Features

कंपनी इस फोन को दो या तीन अलग-अलग वैरायटी के साथ लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत भी अलग-अलग होने वाली है। बता दे कि जिसमें पहले वैरायटी 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम की होगी दूसरी वैरायटी 16GB रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज की होने वाली है।

इसके अलावा तीसरी और लास्ट वैरायटी 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम की होने वाली है और साथ ही इस फोन को एंड्रॉयड v12 पर रन किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन के बैटरी की तरह बात करें तो इसमें 4200 mAh की बैटरी दी जाने वाली है जिसका बैटरी टाइप Li-Po का होने वाला है।

इस फोन को फास्ट चार्जिंग करने के लिए 33 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिए जाने वाला है जिससे यह फोन कुछ ही घंटे में फूल चार्ज हो जाएगा।

Also Read:

Nokia Keypad 5G Smartphone: 6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा आपके बजट में लॉन्च

Vivo V26 Pro Smart Phone: लड़कियों को दीवाना बनाने जल्दी वीवो लॉन्च करेगा मिलेंगे ढेर सारे फीचर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Best Galaxy Smartphone से जुड़े कुछ जबाब (FAQs)

What is the price of Samsung Galaxy A53s 5G launch?

इस स्मार्ट फोन को अगले साल 2025 में जनवरी या मार्च की शुरुआत या अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से इसके लॉन्च डेट प्राइस और फीचर को लेकर अधिकतर पुष्टि नहीं की गई है।

What is the battery capacity of Samsung A53s 5G?

इसमें 4200 mAh की बैटरी दी जाने वाली है जिसका बैटरी टाइप Li-Po का होने वाला है। इस फोन को फास्ट चार्जिंग करने के लिए 33 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिए जाने वाला है।

What processor is in the Samsung A53s 5G?

इसमें 2.4 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर का यूज़ किया जाने वाला है।

How to use A53s 5G camera?

पहला कैमरा 50 एमपी का वर्ल्ड एंगल वाला होने वाला है दूसरा नंबर 12 एमपी का अल्ट्रा व्हाइट का होने वाला है। और इसी के साथ तीसरा कैमरा 5 एमपी का माइक्रो का यूज़ किया जाने वाला है। इसके अलावा 4 कैमरा 5 एमपी का डेप्थ सेंसर का उपयोग किया जाने वाला है। इसके साथ अब अगर इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *