Royal Enfield Bobber 350cc Price in India: यह बहु प्रतीक्षित मोटरबाइक बाजार में आते ही अपना जलवा दिखा रही है

Royal Enfield Bobber 350cc

मोटरसाइकिल की कंपनियों में से सबसे अग्रणी कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में काफी लंबी प्रतीक्षा के बाद अपनी Royal Enfield Bobber 350cc मोटरसाइकिल लांच की है। royal enfield द्वारा लांच की गई यह मोटरसाइकिल रेट्रो स्टाइल और नई तकनीक का जबरदस्त संगम है। यह मोटरसाइकिल क्लासिक 350cc और अन्य royal enfield 350cc के जैसी ही है।

इस मोटरसाइकिल को जबरदस्त bobber स्टाइल के साथ लांच किया गया है जो कि इस मोटरसाइकिल को एक विशेष रूप प्रदान कर रही है। Royal enfield की यह बहु प्रतीक्षित मोटरबाइक बाजार में आते ही अपना जलवा दिखा रही है। पहले से ही बुकिंग कर चुके उपभोक्ता के अलावा इस बाइक को खरीदने के लिए बाइक लवर्स लंबी बुकिंग स्लॉट में भी अपनी बाइक डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Royal Enfield Bobber 350cc Specifications

FeatureSpecification
Engine TypeSingle-Cylinder, 4 Stroke, Air-Oil Cooled
Displacement349 cc
Max Power20.2 bhp @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Transmission5 Speed Manual
Fuel Tank Capacity15 L
Mileage (Claimed)41.88 kmpl
Top Speed114 km/h
WeightApproximately 191 kg
Seat Height765 mm

Royal Enfield Bobber 350cc Mileage

Royal Enfield bobber 350cc इस बाइक का माइलेज 41.88 kmpl है जो रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक में भी देखा जाता है। हालांकि यह माइलेज शहरी रास्तों और हाईवे के रास्तों में अलग-अलग हो सकता है । परंतु रोजाना बाइक चलाने वालों के लिए यह माइलेज एकदम पर्याप्त माइलेज है।

Royal Enfield Bobber 350cc Safety features

Royal enfield 350cc के safety features निम्नलिखित तरीके से डिजाइन किए गए हैं:-

  • डुएल चैनल एबीएस : यह सिस्टम बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को ज्यादा स्मूद और बेहतर बनाता है।
  • एलइडी टेल लाइट : यह टेल लाइट बाइक चालक को बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती है जिससे रोड एक्सीडेंट जैसी दुर्घटनाओं में कमी देखी जाती है।
  • नेविगेशन एसिस्ट : यह बाइक आधुनिक तकनीक के साथ लैस है जिसमें बाइक चालक को ट्रिपर नेविगेशन पॉड उपलब्ध कराया जा रहा है ।
  • हाई ग्राउंड क्लीयरेंस : इस बाइक में ऑफ रोड कैपेबिलिटी को पहले से बेहतर किया गया है जिससे बाइक चालक को बेहतर अनुभव मिलता है ।
  • रॉबस्ट फ्रेम डिजाइन : रॉयल एनफील्ड की हर बाइक की तरह इस बाइक में भी ड्युरेबिलिटी और स्टेबिलिटी का खास ध्यान रखा गया है।
  • ट्यूबलेस टायर्स : बाइक चालकों की सुविधा को देखते हुए इस बाइक में भी पंचर न होने वाले ट्यूबलेस टायर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
  • हैलोजन हेडलाइट : रात को गाड़ी चलाते समय बेहतर विजिबिलिटी देने हेतु हैलोजन हेडलाइट प्रोवाइड की जा रही है ।
  • रियर डिस्क ब्रेक : अचानक से लगाए जाने वाले ब्रेक से होने वाली क्षति को देखते हुए इस बाइक में रियर डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
  • सेल्फ स्टार्ट सिस्टम : मैन्युअल किक के झंझट से मुक्ति देने के लिए इस बाइक में भी सेल्फ स्टार्ट सिस्टम उपलब्ध कराया जा रहा है।

Royal Enfield Bobber 350cc Design

Royal Enfield bobber 350cc बाइक का डिजाइन पुराने लुक और नई तकनीक को मिलाकर बनाया गया है। जिसमें बाइक चालक को रेट्रो और मॉडर्न एलिमेंट एक साथ महसूस हो सकते हैं। इस बाइक में टियर ड्राप शेप का फ्यूल टैंक, फ्लोटिंग सीट और कर्व फेंडर लगाए गए हैं जो इस बाइक को सबसे अलग लुक देते हैं। वहीं इस बाइक में मॉडर्न एस्थेटिक्स को देखते हुए व्हाइट वॉल टायर और ट्यूबलेस वायर स्पोक रिम लगाई गई है जो इसके लुक को और ज्यादा बेहतरीन बना देते हैं।

Royal Enfield Bobber 350cc on Road price

Royal Enfield Bobber 350cc on Road price
Royal Enfield Bobber 350cc on Road price

रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 cc का ऑन रोड प्राइस भारत में 2.6 लाख से 2.30 लाख के बीच निर्धारित किया गया है । हालांकि यह एक्स शोरूम प्राइस है। अलग-अलग राज्यों का ऑटोमोबाइल टैक्स और जीएसटी चार्ज की वजह से इस बाइक के दाम पर थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

VariantOn-Road Price (Approx.)
Standard₹2,06,000
Custom₹2,30,000

Royal Enfield Bobber 350cc Engine

रॉयल एनफील्ड बाबर 350cc एक सिंगल सिलेंडर इंजन संचालित बाइक है । इसके इंजन की कैपेसिटी 349cc है। इस इंजन का परफॉर्मेंस रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक की तरह ही बेहतरीन माना जा रहा है।

Royal Enfield Bobber 350cc Color Options

रॉयल एनफील्ड बाइक मुख्यतः 5 रंगों में उपलब्ध है:-

  • ब्लैक
  • मेहरून
  • ब्लू
  • ग्रीन
  • सिल्वर

Royal Enfield Bobber 350cc Competitor Analysis

रॉयल एनफील्ड बॉबर 350cc को टक्कर देती हुई अन्य कम्पनियों की बाइक भी भारतिय बाज़ार में उपलब्ध है। बाइक चुनने से पहले इनके परफॉर्मेंस और दाम की तुलना आपके लिए बेहतर विकल्प सिद्ध हो सकती है।

CompetitorEngine CapacityMax PowerMileagePrice (Approx.)
Jawa 42 Bobber334 cc29.92 PS30.56 kmpl₹2,13,569
Harley Davidson Street Bob975 cc47 PS25 kmpl₹7,00,000
Benelli Leoncino500 cc47 PS25 kmpl₹4,79,000
Honda H’ness CB350348 cc21 PS35 kmpl₹1,99,000
TVS Ronin225 cc20 PS37 kmpl₹1,49,000

Expert Opinion

विशेषज्ञों की सलाह की माने तो रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 cc का डिजाइन और परफॉर्मेंस काफी दमदार है। यह बाइक बाइकलवर के लिए एकदम उचित बाइक है। जहां बाइक लवर पुरानी फील को जीते हुए नई तकनीक का अनुभव कर सकते हैं। वहीं इसका दमदार इंजन इसकी बेहतरीन राइडिंग पोजीशन बाइकर्स के बीच में काफी चर्चा में है। इसके साथ ही इस बाइक के लुक और फील को युवाओं द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर बाइक लवर के लिए रॉयल एनफील्ड बॉबर 350cc अपने स्पेसिफिकेशन फीचर्स की वजह से काफी पसंद की जा रही है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक बाजार में अन्य मॉडल को कड़ी और कांटे की टक्कर दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड अपने इस मॉडल को और बेहतर संशोधन के साथ लॉन्च करेंगे, जहां इंजन की कैपेसिटी को और बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। जानकारों की माने तो आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड बॉबर 650cc लॉन्च करने की योजना बना रही है।

यदि आपको हमारा लेख उपयोगी लगता हैं और पसंद आया हैं तो नीचे दिये गए लेख भी अवश्य पढे

Mahindra XUV 3XO Specifications: बेहतरीन डीजल इंजन के साथ 20.6 kmpl का माइलेज देने का दावा कर मार्केट में मचा रही हैं धूम

Swift Dzire 2024 On Road price के साथ अलग अलग कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान

Brixton Cromwell 1200X Price: भारतीय दिलों की धड़कन और रेट्रो-स्टाइल लुक्स 1200cc के दमदार इंजन वाली क्रॉमवेल 1200X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *