Royal Enfield Interceptor 650 Price: 2024 New Model Powerful 650cc Engine, Know their Mileage and Specifications

Royal Enfield interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650 अपने क्लासिक लुक्स और पावरफुल 650cc इंजन के साथ आने वाली इस बाइक की डिमांड भारत देश आज भी देखी जा सकती हैं। इस बाइक के निर्माता रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को वर्ष 2018 में लॉन्च किया था। जब इस बाइक की शरुआती कीमत 4 लाख के करीब लेकिन अब रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के कीमत में कई बदलाव किये हैं। अगर आप इस दिवाली रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक लेने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह सही समय हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 Full Specifications

FeatureDetails
ManufacturerRoyal Enfield
Launch Year2018
Engine Type648.0 cc,  parallel twin-cylinder, Air/oil-cooled, 4-stroke
Max Power Output47 horsepower at 7250 RPM: 
Max Torque52 Nm at 5250 RPM
Transmission6-speed gearbox 
Top SpeedApproximately 170 km/h (105 mph)
Fuel Capacity13.7 liters
Mileage20-25 km/l (depends on riding conditions)
Frame TypeTubular steel double cradle frame
Front Brakes320 mm disc
Rear Brakes240 mm disc
Tire varietyCEAT,  MRF,  JK,  Pirelli
ABSDual-channel ABS
Instrument ClusterSpeedometer, Tachometer & Multi-functional Display

Royal Enfield interceptor 650 Update & Feature 

रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 में कई अपडेट किये हैं, जिनमे उन्होंने बहुत से नए फीचर ऐड किया हैं, रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650  में नए एलईडी हेडलैंप और रोटरी स्विचगियर add किया हैं। जो Meteor 650 में आता हैं और उन्होंने मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी डाला हैं तथा रॉयल एनफील्ड इस बाइक में कई फीचर ऐड कर सकती हैं। 

Royal Enfield interceptor 650 price

Royal enfield interceptor 650 new model 2024 price ₹3 लाख और ₹3,31 लाख के बीच (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती हैं, तथा विभिन्न राज्य में टैक्सेज और अन्य चार्जेज की वजह से इस कीमत में बदलाव हो सकता हैं। तथा अगर आप इस गाडी में एक्स्ट्रा एक्सेसरीज या अलग कलर चाहते हैं तो इसकी कीमत और भी बढ़ सकती हैं। अगर आप रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को दिवाली में लेते हैं तो आपको इस बाइक पर कई सारे ऑफर्स और कैशबैक ऑप्शन मिल सकते हैं। 

Royal Enfield interceptor 650 on road price
Royal Enfield interceptor 650 on road price

Royal Enfield Interceptor 650 on Road price

  • दिल्ली: लगभग ₹3 लाख से ₹3.30 लाख
  • मुंबई: लगभग ₹3.68 लाख से ₹4लाख
  • बेंगलुरु: लगभग ₹3.89 लाख से ₹4,21 लाख
  • चेन्नई: लगभग ₹3,61 लाख से ₹3.93 लाख
  • पुणे: लगभग ₹3.03 लाख से ₹3.31 लाख
  • हैदराबाद: लगभग ₹3.68 लाख से ₹3.98 लाख
  • केरला : लगभग ₹3.85 लाख से ₹3.18लाख

Royal Enfield Interceptor 650 Top Speed

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 अधिकतम स्पीड (टॉप स्पीड) 170 kmph हैं, जो इस बाइक को एक पावरफुल बाइक बनाती हैं, रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में लगा 650cc का इंजन 47 horsepower 7,150 RPM एनर्जी generate करता हैं जिससे यह बाइक सिर्फ 6.23 सेकंड में 0-100 kmph की रफ़्तार पकड लेती हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 New model 2024

इंटरसेप्टर 650 का नया 2024 मोडल अपने पुराने मोडल के मुकाबले बहुत से नए फीचर के साथ आता हैं, रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकिल नयी LED लाईट, एक्सेसरीज और न्यू कलर ऐड किये हैं, इस बाइक का नया ब्लैक कलर लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 Mileage

Royal Enfield interceptor 650 Mileage
Royal Enfield interceptor 650 Mileage

Royal enfield interceptor 650 mileage per litre 23 से 25 किलोमीटर के बीच हैं यह सडक, हाईवे और ऑफ रोड पर निर्भर करती हैं, Royal enfield interceptor 650 fuel tank 13.7 liters की मिलती हैं जिसका मतलब आप एक बार tank फुल कराने पर +300 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 Downpayment and EMI

आमतौर पर अगर हम किसी भी कंपनी की बाइक लेने जाते हैं तो हमें उस बाइक की कुल कीमत का 10% से 30% तक का अमाउंट डाउनपेमेंट के रूप में देना पड़ता हैं इसका मतलब अगर आप रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 लेते हैं, जिसकी दिल्ली में कीमत लगभग ₹3 लाख से ₹3.30 लाख के बीच हैं तो हमें इस कीमत की 10% से 30% जो 30,000 से 95,000 के बीच डाउनपेमेंट जमा कराना होगा।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 EMI

डाउनपेमेंट देने के बाद शेष राशि आप EMI विकल्प के रूप में जमा करा सकते हैं, जो आपकी डाउनपेमेंट और चुने गए लोन टर्म (जैसे 12, 24, 36 महीने) के आधार पर भिन्न होते हैं। EMI की राशि  बैंकों द्वारा निर्धारित ब्याज दरो पर निर्भर रहती हैं।

Also Read:

TVS Apache RR 310 Price 2024 जानकार हो जाएंगे हैरान, Top Speed, Engine Details इत्यादि

Destini 125 XTEC Price In India: दमदार फीचर्स को देख कर दंग रह जाएंगी आँखे, खरीदने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Brixton Crossfire 500 Specifications: भारतीय जवान के दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही है दमदार इंजन के साथ ब्रिक्सटन

निष्कर्ष

कुलमिलाकर रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 एक Classic लुक्स में आने वाली पावरफुल बाइक हैं। अगर आप रॉयल एनफील्ड के फेन हैं और इस दिवाली नई बाइक लेने का सोच रहे हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं। दिवाली की वजह से आपको इस बाइक में कई सारे न्यू ऑफर देखने को मिल सकते हैं। अगर आपके मन में इस बाइक को लेकर कुछ भी सवाल हैं तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ  सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *