Destini 125 XTEC Price In India: दमदार फीचर्स को देख कर दंग रह जाएंगी आँखे, खरीदने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

Destini 125 XTEC Price In India

Destini 125 XTEC Price In India: अगर आप इस त्यौहार के मौका पर एक बजट वाली गाडी लेने के लिय सोच रहे है तो आपकी सपनों को पूरा करने के लिय टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में नए स्कूटर Destini 125 XTEC Launch किया है जाने और महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की स्कूटर हेडलाइट एडवांस्ड, रेट्रो डिजाइन, और क्रोम एलिमेंट, स्कूटर की कीमत आदि।

भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी ने अपने इस नय Destini 125 XTEC स्कूटर की कीमत 80,000 रुपए तक रखा है। Destini 125 Xtec New Design और थीम्स एलिमेंट के साथ उतारा गया है। जो इसके लुक और अपील में इजाफा करता है। जैसे की नई एलइडी हेड लैंप, नए क्रोम हिंट  के साथ आकर्षक रेट्रो डिजाइन इसके अलावा स्कूटर को नया नेक्स्ट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उतर गया है।

Destini 125 XTEC Specifications

FeatureDetails
Scooter NameDestini 125 XTEC
Destini 125 XTEC Price₹80,000
Destini 125 XTEC Engine124.6 cc BS6
Max Power9 bhp
Torque10.4 Nm
Fuel Tank Capacity5 litres
Destini 125 XTEC Mileage50 km/l
Destini 125 XTEC Weight114 kg
Battery12 V – 4 Ah ETZ5 MF Battery
HeadlightLED with DRL
Colors Available5 (Black, Brown, etc.)
Technologyi3S, Bluetooth
Front SuspensionTelescopic Hydraulic Shock Absorber
Rear SuspensionUnit Swing with Spring Loaded Hydraulic Damper
RivalsActiva, Jupiter
Offer0% Finance Option

Destini 125 XTEC Design 

Destini 125 XTEC स्कूटर मे हीरो कंपनी के लोगों को प्रदर्शित करते हुए H-आकार का पैटर्न दिया गया है साथ ही इसके पीछे की ओर इंडिकेटर के साथ नई H-आकार की एलईडी टेललाइट और इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट के साथ एक नया ग्रैब रेल और नए डिजाइन वाले हेडलैंप काउल के साथ रेट्रो लुक में नए सिग्नेचर LED DRL दिए गए हैं। इस स्कूटर की लुक बदलाव के साथ इंडिकेटर्स  को फ्रंट एप्रन में सेट किया गया है इस Destini 125 XTEC को कई रंगों मे बाजार मे उतार गए है जैसे की मैट ब्लैक, चेस्टनट ब्राउन, मैट रे सिल्वर, नोबल रेड और नेक्सस ब्लू आदि

Destini 125 XTEC Smart Features

Destini 125 XTEC Scooter मे  डिजाइन की बात करे तो दोनों इंडिकेटर के बीचो-बीच डेस्टिनी की बेजिग पेश की गई है क्योंकि फ्रंट एप्रन में कॉपर- क्रोम रंग मौजूद है। साथ ही स्कूटर में मौजूद मिरर स्कूटर के बॉडी पैनल वाले रंग से मैच किया गया है। जो पहले ही नजर में आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है वहीं इसकी LED हेडलाइट जो -H आकर के DRL के साथ उपलब्ध है।

स्कूटर के सामने वाली डिजाइन में चार चांद लगता है रियल सेक्शन  की बात करें तो इसके टेलसेक्शन में भी LED टेललाइट दी गई है। साथ ही इसमें मौजूद एलईडी टर्न इंडिकेटर टेललाइट में थोड़ा ऊपर की ओर तक फैले हुए हैं। इसके अलावा स्कूटर में साइड पैनल पर फ्रंट की तरह ही कॉपर क्रोम वाला टच देखने को मिलता हैं। ब्रांड ने  पिलियं कंफर्ट को बढ़ाने के लिए बैक्रेस्ट सपोर्ट के साथ पिलियं ग्रैबरेल लगाया गया है।

Destini 125 XTEC Engine and Power

Destini 125 XTEC में 125 सीसी का बीएस -6 इंजन मिलता है यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9 bhp का पावर आउटपुट देता है और हाई परफार्मेंस राइट के लिए 5500 आरपीएम पर10 पॉइंट 4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रांड के पर फॉर्मेंस और कंफर्ट के बाद ही को पूरा करते हुए नए Destini 125 XTEC  ज्यादा माइलेज के लिए i3s पेटेंट टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है।

डेस्टिनी एक्सटईसी की हैंडल कवर में  एक क्रम आकर्षक स्पीडोमीटर  उभरा हुआ बैक रेस्ट मिलता है। इसमे एलईडी हेडलैंप और Bluetooth connectivity के जरिए ढेर सारी टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है। यदि आप एक शानदार स्कूटर  की तलाश में है जो स्मार्ट हो, तो Destini 125 XTEC Edition आपके लिए बेहतर है। इस स्कूटर की वजन 114 किलो ग्राम है।

Destini 125 XTEC Mileage

हीरो मोटोकॉर्प का माइलेज को लेकर यह दावा है कि Destini 125 XTEC  50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI के द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Destini 125 XTEC Price In India

मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी ने अपने इस नए Destini 125 XTEC Scooter price 80, 000 रुपए तक रखा है। अगर आप इस त्यौहार के सीजन में इस स्कूटर को खरीदने हैं तो कंपनी आपको 13500 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस डिस्काउंट में ₹5000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹3000 तक का नगद लाभ शामिल किया जा सकता है।

Hero Motocorp द्वारा जारी किए गए इस ऑफर में उन ग्राहकों के लिए स्पेशल फाइनेंस प्लान दिया गया है। जो स्कूटर को कैश पेमेंट पर नहीं खरीद सकते हैं इस फाइनेंस प्लान में ग्राहकों को 0% ब्याज दर के साथ लोन दिया जा रहा है। यह स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस जूपिटर को टक्कर देगा।

Variant PriceSpecifications
Destini 125 Xtec LX₹ 82,018Avg.
Ex-Showroom
Drum brakes, Steel wheels
Destini 125 Xtec VX – Alloy₹ 87,829Avg.
Ex-Showroom
Drum brakes, Alloy wheels

Also Read:

Tata Curvv Launch Date And Price In India: Specification, Mileage, Features

Maruti Suzuki eVX Price And Launch Date, Specification, Battery

2024 Bajaj Pulsar NS200 launch date in India & price: Know Specification, Engine, Features, Mileage

FAQs Destini 125 XTEC

Destini 125 XTEC Scooter को कौन कौन से कलर मे लॉन्च किया गया है ?

इस Destini 125 XTEC को कई रंगों मे बाजार मे उतार गए है जैसे की मैट ब्लैक, चेस्टनट ब्राउन, मैट रे सिल्वर, नोबल रेड और नेक्सस ब्लू आदि।

Destini 125 XTEC कितना का माइलेज देता है ?

हीरो मोटोकॉर्प का माइलेज को लेकर यह दावा है कि हीरो देसी चीनी 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI के द्वारा प्रमाणित किया गया है। यह स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस जूपिटर को टक्कर देगा।

Destini 125 XTEC Scooter का पावर और इंजन कैसा है?

Destini 125 XTEC में 125 सीसी का बीएस -6 इंजन मिलता है यह इंजन 7000 आरपीएम पर 9 bhp का पावर आउटपुट देता है और हाई परफार्मेंस राइट के लिए 5500 आरपीएम पर 10. 4 Nm  का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रांड के परफॉर्मेंस और कंफर्ट के बाद ही को पूरा करते हुए नए डेस्टिनी 125 एक्सटीसी  ज्यादा माइलेज के लिए i3s पेटेंट टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है।

Destini 125 XTEC स्कूटर का वजन कितना है ?

Destini 125 XTEC स्कूटर का वजन 114 किलो ग्राम है।

Destini 125 XTEC Price भारतीय बाजार मे कितनी है ?

नय Destini 125 XTEC स्कूटर की कीमत 80,000 रुपए तक रखा है अगर आप इस त्यौहार के सीजन मेंइस स्कूटर को खरीदने हैं तो कंपनी आपको 13500 तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *