2025 TVS Ronin DS Variant: जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है TVS की सर्वश्रेष्ठ बाइक

2025 TVS Ronin DS Variant

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने  हाल ही में अपने नई मोटर बाइक TVS RONIN DS के वेरिएंट का अनावरण गोआ में आयोजित। TVs moto soul 2024 की इवेंट में किया। TVS कंपनी अपने इस नए मॉडल को जनवरी 2025 में भारत के बाजारों में लॉन्च करने वाली है। यह TVS मोटर कंपनी की बहुप्रतीक्षित मोटर बाइक है जिसका इंतजार बाइक लवर्स काफी लंबे समय से कर रहे थे। 

हाल ही में आयोजित  इस टीवीएस मोटर सोल 2024 की इवेंट में TVS में TVS RONIN DS वेरिएंट के बारे में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई है जिससे यह साफ हो जाता है कि TVS की आने वाली यह बाइक अब तक की सर्वश्रेष्ठ बाइक होगी जिसमें विभिन्न प्रकार के नए संशोधन किए गए हैं और हर सेफ्टी फीचर का ध्यान रखा गया है।

आज के इस लेख में हम आपको टीवीएस मोटर कंपनी की इस TVS RONIN DS के कलर ऑप्शन, सेफ्टी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और ऑन रोड प्राइस का विस्तारित विवरण उपलब्ध कराने वाले हैं। जिससे आपको आने जल्द ही लांच होने वाली इस बाइक का संपूर्ण विवरण प्राप्त हो जाएगा। 

2025 TVS Ronin DS Specifications

Engine225.9 cc, single-cylinder
Power20.4 PS @ 7750 rpm
Torque19.93 Nm @ 3750 rpm
Transmission5-speed gearbox
Cooling SystemOil cooled
BrakesDual-channel ABS
Weight159 kg
Fuel Tank Capacity14 litres
MileageApproximately 41 kmpl
Top SpeedAround 130 km/h

2025 TVS Ronin DS Launch Date and Pricing

TVS के इस नए वर्जन को जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। वही tvs के इस नए मॉडल  के दाम पुराने मॉडल से कुछ हद तक ज्यादा निर्धारित करने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि इसमें नए मॉडल में विशेष संशोधन किए गए हैं। ऐसे में  TVS RONIN DS  का प्राइस 1,61,000 के आसपास निर्धारित किया जाएगा।

2025 TVS Ronin DS Design And Colour

 टीवीएस की इस RONIN DS variants का डिजाइन काफी आकर्षक और स्टाइलिश है। यह बाइक ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर  इन दो कलर के साथ लॉन्च की जाएगी।  यह कलर स्कीम काफी ज्यादा वाइब्रेट है। 

ग्लेशियर सिल्वर रंग की मोटरबाइक में डुएल टोन डार्क ग्रे और सिल्वर पेंट  का इस्तेमाल किया गया है इसमें पीले रंग की पट्टियों और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

वही चारकोल एम्बर में डुएल टोन लाइट ग्रे और डार्क ब्लू कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है जिसके चारों ओर लाल ग्राफिक्स बनाए गए हैं। रंगों का यह विशेष संयोजन इन दोनों बाइक को और भी ज्यादा सुसज्जित और सुंदर बनाता है।

2025 TVS Ronin DS Safety features

RONIN DS अब डुएल चैनल ABS के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। अबसे पहले इस बाइक में केवल सिंगल चैनल ABS उपलब्ध कराए जा रहे थे। इस डुएल चैनल ABS की वजह से इस बाइक का परफॉर्मेंस काफी बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी वजह से तेज बाइक पर स्मूथ ब्रेकिंग ऑप्शंस की सुविधा बाइक राइडर को मिलेगी। इसके अलावा इस बाइक में निम्नलिखित सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

2025 TVS Ronin DS Safety features
2025 TVS Ronin DS Safety features
  • बेहतर विजिबिलिटी और सुरक्षा हेतु बाइक में एलईडी हेडलाइट दिए जा रहे हैं।
  • वहीं इस बाइक में पेट्रोल खत्म होने से पहले ही सूचना देने वाला फ्यूल वार्निंग लैंप इंडिकेटर उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • इसके साथ ही इस बाइक में समय-समय पर सर्विस करवाने के लिए भी इंडिकेटर दिया जा रहा है जहां सर्विस ड्यू इंडिकेटर इसकी सबसे बड़ी विशेषता होने वाली है।
  • बाइक में पंचर को रोकने के लिए ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं।
  • वहीं इस बाइक में बाइक राइडर के लिए राइडिंग मोड्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं अपनी आवश्यकतानुसार राइडर मोड का चयन कर बाइक चला सकता है।
  • इस बाइक में भारी ट्रैफिक के बीच बाइक को निकालने के विशेष traffic riding फीचर दिए हुए हैं।
  • साथ ही बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्लिपर क्लच दिया जा रहा है।
Ronin DS₹1,61,000
Ronin SS₹1,35,000
Ronin TD₹1,69,000

2025 TVS Ronin DS Engine and variant

TVS RONIN DS के इस नए वर्जन में इंजन और अंडरपिनिंग के मामले में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में एयर  और ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस इंजन की कैपेसिटी 225.2cc है।

वहीं इस इंजन का पावर 20.4cc @ 7750rpm और इंजन का टॉर्क 19.93 @ 3750 rpm ही रखा गया है। 

 यह बाइक कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है:-

  • SS (Single Channel ABS)
  • DS (Mid Variant with Dual Channel ABS)
  • TD (Top Variant with additional features)

2025 TVS Ronin DS Competitor analysis

TVS RONIN DS  को टक्कर देती हुई अन्य कंपनियों की बाइक भी बाजार में पहले से ही उपलब्ध है। हालांकि TVS RONIN DS के इस नए वेरिएंट के भारत के बाजारों में लांच होने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि इन सब में से कौन सा वेरिएंट सबसे बेहतर परफॉर्म कर रहा है। परंतु आप सब की सुविधा के लिए हम आपके लिए यहां इन सभी बाइक की तुलनात्मक सूची उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आप इन विकल्पों में से अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकें

Royal Enfield Hunter 35034920.2₹1,49,900
Honda CB350 RS34821₹1,99,000
Bajaj Dominar 25024827₹1,75,000
KTM Duke 25024830₹2,30,000
Yamaha MT-1515518.6₹1,60,000

Expert opinion

जानकारों की माने तो TVS RONIN DS  का यह नया वेरिएंट काफी दमदार है जो अपने शक्तिशाली बनावट और बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से अन्य बाइक कंपनियों को कांटे की टक्कर दे सकता है। 

इस नई बाइक में पुराने वेरिएंट को देखते हुए कुछ विशेष संशोधन भी किए गए हैं जैसे कि डुएल चैनल ABS और पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स ,वही साथ ही साथ नए कलर ऑप्शन के साथ नए ग्राफिक्स के इस्तेमाल की वजह से यह बाइक बाइकर्स के बीच में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाने वाली है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर न्यूनतम दाम और बेहतर क्वालिटी का यह अटूट संगम नई जनरेशन को अपनी और निश्चित रूप से आकर्षित करता है। जहां TVS जैसी विश्वसनीय ब्रांड की बाइक वही साथ ही साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग इस बाइक को अन्य कंपनियों की बाइक की तुलना में अधिक विशेष बनता है। अब देखना यह होगा कि यह बाइक लांच होने के पश्चात अपनी श्रेणी की बाइक कंपनियों को किस प्रकार टक्कर देती है।

यदि आपको हमारा लेख उपयोगी लगता हैं और पसंद आया हैं तो नीचे दिये गए लेख भी अवश्य पढे

Mahindra XUV 3XO Specifications: बेहतरीन डीजल इंजन के साथ 20.6 kmpl का माइलेज देने का दावा कर मार्केट में मचा रही हैं धूम

Swift Dzire 2024 On Road price के साथ अलग अलग कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान

Brixton Cromwell 1200X Price: भारतीय दिलों की धड़कन और रेट्रो-स्टाइल लुक्स 1200cc के दमदार इंजन वाली क्रॉमवेल 1200X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *